साकेत न्यूज काशी मिश्रा
अम्बेडकरनगर। टाण्डा कोतवाली पुलिस टीम ने चोरी की दो अलग–अलग घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी बहोरापुर थाना कोतवाली टाण्डा बताया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार 20 अगस्त की रात ग्राम पैकोलिया में एक ट्यूबवेल का ताला तोड़कर मोटर पम्प चोरी कर लिया गया था। वहीं 22 अगस्त को ग्राम भरहा स्थित पंचायत भवन से इन्वर्टर व बैटरी चोरी की घटना हुई थी। इन दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) और क्षेत्राधिकारी टाण्डा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सहअभियुक्त विशाल वर्मा के मुर्गी फार्म, ग्राम अकूतपुर से सूरज यादव को सुबह करीब 4:18 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक इन्वर्टर व बैटरी (ल्यूमिनस कम्पनी) तथा 760 रुपये नकद बरामद हुए, जो चोरी की घटनाओं से संबंधित हैं।
पुलिस के अनुसार सूरज यादव पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एससी/एसटी एक्ट, पाक्सो एक्ट, मारपीट, धमकी और चोरी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। वर्ष 2023 से लेकर 2025 तक टाण्डा कोतवाली में उसके खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज होते रहे हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अजीत चौधरी (उपनिरीक्षक), आलोक शुक्ला (उपनिरीक्षक), फूलचन्द्र यादव (हेड कांस्टेबल), पिन्टु कुमार (कांस्टेबल), अमित कुमार मौर्य (कांस्टेबल) और भूपेन्द्र यादव (कांस्टेबल) शामिल रहे।
पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में भेज दिया है।