साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुरक्षा उपायों और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में जून और जुलाई 2025 में हुई सड़क दुर्घटनाओं के ऑडिट की समीक्षा की गई। एनएच-128 (टांडा-रायबरेली) के परियोजना निदेशक द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में स्पष्ट जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और उन्हें अगले सप्ताह पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को परियोजना निदेशक को अर्धशासकीय पत्र जारी करने का आदेश दिया गया, जिसमें एनएच-128 पर हुई दुर्घटनाओं और चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स पर कार्य पूर्ण न होने के कारणों का उल्लेख होगा।एनएच-135ए (जौनपुर-अयोध्या) पर पैच वर्क और अकबरपुर नगर क्षेत्र में अवैध कट बंद करने के निर्देशों का अनुपालन हुआ। Morth के प्रयागराज क्षेत्र प्रतिनिधि ने बताया कि कार्य पूरा हो चुका है और अवैध कट एक सप्ताह में बंद कर दिए जाएंगे। एनएच-233 (लुंबिनी-आजमगढ़) पर विद्युत विभाग से समन्वय कर मार्ग की लाइटें जल्द चालू करने का निर्देश दिया गया।अकबरपुर रोडवेज पर ओवरब्रिज के दोनों ओर टर्न मोड़ का स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने और मार्ग सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को फब्बारा तिराहा, पटेल नगर, दोस्तपुर रोड, मालीपुर और जलालपुर मार्ग पर ई-रिक्शा स्टैंड चिह्नित करने और केवल इन स्थानों पर ई-रिक्शा खड़े करने का आदेश दिया गया।रोडवेज पर जाम की समस्या पर क्षेत्राधिकारी (नगर/यातायात) ने बताया कि स्कूल खुलने और छूटने के समय रोडवेज बसों के कारण जाम की स्थिति बनती है। इस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, अकबरपुर को स्कूल समय के दौरान बसों को सड़क किनारे या निगम परिसर में खड़ा करने और चालकों/परिचालकों के खिलाफ अनुपालन न करने पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।बैठक में अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितीश तिवारी, एआरटीओ सत्येंद्र कुमार यादव, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बीना सिंह, जिला समन्वयक जितेंद्र पांडेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



