साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जिला पंचायत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की जांच हेतु विशेष समिति गठित की गई है।
निर्देश के अनुसार 23 अगस्त 2025 की सुबह 5 बजे से समिति द्वारा जिला पंचायत की 31 योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। इसमें अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता व अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।अपर जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी है कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



