Homeअम्बेडकर नगरजिला पंचायत अध्यक्ष पर झूठा शपथ पत्र देने का आरोप

जिला पंचायत अध्यक्ष पर झूठा शपथ पत्र देने का आरोप

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले की राजनीति में इन दिनों बड़ा विवाद सामने आया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा पर चुनाव के दौरान झूठा शपथ पत्र देने का गंभीर आरोप लगा है। शिकायतकर्ता मेराज अहमद ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर इस मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि श्याम सुंदर वर्मा ने वर्ष 2021 के जिला पंचायत सदस्य चुनाव में अपने नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में यह उल्लेख किया था कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। उन्होंने टांडा पूर्वी उत्तरी सीट से चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे। इसके बाद वे जिला पंचायत अध्यक्ष बने।

Oplus_131072

हालांकि, शिकायतकर्ता के अनुसार यह जानकारी भ्रामक और झूठी थी। दरअसल, वर्ष 2018 में इब्राहिमपुर थाने में श्याम सुंदर वर्मा के खिलाफ एक केस दर्ज हुआ था, जो SC/ST एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में 2019 में चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। मेराज अहमद ने अपने शिकायती पत्र में कहा है कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान झूठा शपथ पत्र दाखिल करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

Oplus_131072

फिलहाल, इस मामले को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, शिकायत की प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम टांडा को भी भेजी गई है। प्रशासन ने शिकायत की जांच कराने की बात कही है। अगर आरोप सही साबित होते हैं, तो जिला पंचायत अध्यक्ष को पद और प्रतिष्ठा — दोनों पर असर पड़ सकता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
15.7 ° C
15.7 °
15.7 °
43 %
2.3kmh
0 %
Tue
15 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!