साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर जनपद के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल परिसर में सक्रिय दलाल मरीजों को वरगला कर निजी अस्पतालों की ओर भेज रहे हैं, जिससे गरीब व जरूरतमंद मरीज सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हो रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे खेल पर अंकुश लगाने में सीएमएस पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार दलाल न सिर्फ मरीजों और उनके परिजनों को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि इलाज में देरी और सुविधाओं की कमी का हवाला देकर उन्हें निजी अस्पतालों में रेफर करने के लिए दबाव बनाते हैं। इसमें विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की भी चर्चा है, जो इस अवैध धंधे को संरक्षण दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दलालों के दबदबे से जिला अस्पताल की छवि लगातार धूमिल हो रही है और आम जनता को भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। बावजूद इसके प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।जनता अब शासन-प्रशासन से अपेक्षा कर रही है कि इस गोरखधंधे पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को सही मायनों में निःशुल्क और पारदर्शी चिकित्सा सुविधा मिल सके।



