साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में 12 से 18 जुलाई तक चले जिलास्तरीय खेल महोत्सव का समापन शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस सात दिवसीय आयोजन में तैराकी, भारोत्तोलन, हैंडबॉल, कुश्ती, जूडो, हॉकी और फुटबॉल जैसी प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दमखम दिखाया।अंतिम दिन बैडमिंटन सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य डॉ. हरिओम पांडे ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना जैसे गुणों को मजबूत करते हैं।

जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रहेंगे।खेल महोत्सव के अंतिम दिन फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एकलव्य स्टेडियम और गिर्फिन पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें एकलव्य स्टेडियम ने 2-0 से जीत दर्ज की।समारोह में ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आशाराम वर्मा, राम प्रकाश त्रिपाठी, भरत शुक्ला, मो. महमूद आलम, राम केवल समेत कई कोच और खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे। विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया गया।यह खेल महोत्सव जिले के युवाओं के लिए अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर साबित हुआ।



