Homeअम्बेडकर नगरजिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर दिए कड़े निर्देश: संस्थागत प्रसव...

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर दिए कड़े निर्देश: संस्थागत प्रसव बढ़ाने हेतु आशाओं को लक्ष्य, टीबी उन्मूलन और आयुष्मान कार्ड पर जोर

साकेत न्यूज काशी मिश्रा

टांडा, 29 अगस्त 2025: जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टांडा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, गैर-संचारी रोग नियंत्रण (एनसीडी), टीबी उन्मूलन अभियान और आयुष्मान गोल्डन कार्ड से संबंधित कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया।

जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव की कम दर पर चिंता जताते हुए आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं के परिजनों को सरकारी अस्पतालों में प्रसव के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आशाओं के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और प्रसव की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। कम प्रगति पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को बीसीपीएम और डीसीपीएम की जिम्मेदारी तय कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।टीकाकरण की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने एएनएम से सत्र और अपलोडिंग की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि टीकाकरण सत्र शुरू होने से पहले आईडी लॉगिन न किया जाए और छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा, आशाओं के पास बीपी मशीन, वजन मशीन जैसे उपकरणों की उपलब्धता और कार्यक्षमता की जांच की गई।एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा में नंदापुर और सुन्थर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) की खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। उन्होंने 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की बीपी और शुगर जांच पंचायत सहायकों की मदद से करने के निर्देश दिए।टीबी उन्मूलन अभियान की समीक्षा में जिलाधिकारी ने आशा, एएनएम और सीएचओ को टीबी मरीजों को मास्क, उपचार, जांच और पोषण पोटली उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी। गलत आंकड़े प्रस्तुत करने पर सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) को फटकार लगाई गई और उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के साथ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने अंत्योदय कार्ड धारकों और अन्य गरीब वर्ग के सभी पात्र व्यक्तियों के लिए शत-प्रतिशत कार्ड निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य में तेजी लाने और लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की चेतावनी दी, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जरूरतमंदों तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
66 %
0.3kmh
100 %
Tue
30 °
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
31 °
Sat
31 °

Most Popular

error: Content is protected !!