साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर संचारी रोग नियंत्रण और दिमागी बुखार जैसे जानलेवा रोगों से बचाव के लिए आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सालिकराम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय वर्मा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आशा बहुओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शपथ दिलाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस दौरान आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां गांव-गांव जाकर लोगों को साफ-सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगी। शपथ में सभी ने यह संकल्प लिया कि बुखार के किसी भी लक्षण को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और दिमागी बुखार के खतरों से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।शपथ में यह भी संकल्प लिया गया कि सभी शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। व्यक्तिगत और सामूहिक साफ-सफाई पर विशेष जोर रहेगा।

यदि किसी बच्चे में बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए परिवार को प्रेरित किया जाएगा।इसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थिति में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की रैली और सभी विभागीय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से शुरू होकर पटेल नगर तिराहे तक निकाली गई।इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी, एसएमओ, डीएमसी, केंद्र अधीक्षक अकबरपुर, सीवीओ, बीसीपीएम, एचईओ अकबरपुर, पाथ/सीएचआरआई के कोऑर्डिनेटर, पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगरपालिका अकबरपुर के अधिकारी भी उपस्थित रहे।