साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल और उप जिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बसखारी में स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, सीएचओ, एएनएम, आशा संगिनी, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
वीएचएनडी सत्रों के लिए उपकरणों की कमी पर सख्ती
समीक्षा में पाया गया कि वीएचएनडी सत्रों के लिए आवश्यक उपकरण और सामग्री उपलब्ध नहीं हैं।इस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (भंडार) डॉ. रामानंद सिद्धार्थ और स्टोर कीपर हरगोविंद का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सीएचसी, पीएचसी, उपकेंद्रों और टीकाकरण स्थलों पर तत्काल उपकरण व सामग्री सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
नसबंदी भुगतान में लापरवाही पर कार्रवाईएक नसबंदी लाभार्थी का भुगतान लंबित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने ब्लॉक अकाउंट मैनेजर दिनेश का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। टीबी उन्मूलन पर जोर, पोषण पोटली सुनिश्चित करने के निर्देश
टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा में पाया गया कि आशाओं के पास मरीजों की लाइन लिस्टिंग उपलब्ध है और दवाएं नियमित दी जा रही हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय कर सभी टीबी मरीजों को नियमित पोषण पोटली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही, आशाओं की कार्यकुशलता की रैंकिंग तैयार करने और कमजोर प्रदर्शन वालों पर सुधार के लिए कार्रवाई करने को कहा। इसके अतिरिक्त, किछौछा नगर पंचायत में 26 नई आशाओं की तैनाती का प्रस्ताव मिशन निदेशक को भेजने के निर्देश दिए गए।
उपकेंद्रों के लिए भूमि और खराब सीबीसी मशीन पर चेतावनी जिलाधिकारी ने किराए के भवनों में संचालित उपकेंद्रों के लिए प्राथमिकता पर भूमि उपलब्ध कराने और बायोकेमेस्ट्री लैब की खराब सीबीसी मशीन को तीन दिनों में ठीक करने का आदेश दिया। मशीन ठीक न होने पर सेवा प्रदाता कंपनी पर पेनल्टी और कार्रवाई की चेतावनी दी गई। साथ ही, एक्स-रे टेक्नीशियन को तत्काल एक्स-रे फिल्म प्राप्त करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों और उपकेंद्रों पर दवाएं, उपकरण और सामग्री हर समय उपलब्ध रहें। यह समीक्षा और कड़े निर्देश स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।