साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक (सड़क परियोजनाओं को छोड़कर) की विकास परियोजनाओं की विभागवार एवं परियोजनावार गहन समीक्षा की। समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को नियम अनुसार शीघ्र संबंधित विभागों को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने थर्ड पार्टी जांच में पाई गई कमियों को तय समय में दुरुस्त कराने के लिए भी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा न करने वाली संस्थाओं से नियमानुसार धनराशि की कटौती की जाएगी।समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विकास खंडों में मुख्यमंत्री कंपोजिट स्कूल के लिए शीघ्र भूमि चयन कराने के निर्देश संबंधित उप जिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, उनके पूर्णता प्रमाण पत्र जल्द उपलब्ध कराकर योजनाओं को हैंडओवर की कार्रवाई पूरी करें।उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं कार्यों की गुणवत्ता एवं आगणन की विशिष्टताओं का विशेष ध्यान रखें तथा निर्धारित समयावधि में कार्य हर हाल में पूर्ण करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



