साकेत न्यूज काशी मिश्रा
अम्बेडकरनगर तहसील टांडा सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मौके पर मौजूद रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं और सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता का पक्ष सुनें और निष्पक्ष जांच कर निस्तारण करें। भूमि विवाद एवं अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर त्वरित स्थलीय निरीक्षण कराने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जमीन संबंधी विवादों को राजस्व विभाग के सहयोग से गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर कार्रवाई की जाए ताकि किसी भी पीड़ित को न्याय से वंचित न रहना पड़े।सम्पूर्ण समाधान दिवस में टांडा तहसील में कुल 66 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शेष मामलों को सम्बन्धित विभागों को सौंप दिया गया है।
इसी क्रम में जनपद की अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसील आलापुर में अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता के समक्ष 127 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 15 का मौके पर निस्तारण हुआ। भीटी तहसील में 97 में से 5, अकबरपुर में 67 में से 5 और जलालपुर में कुल 142 में से 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
शेष प्रकरण सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सौंपे गए।सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए समेत सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।