साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं”—इस बात को चरितार्थ करते हुए समाजसेवी बरकत अली ने एक जरूरतमंद की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की।
जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज सदरपुर से कंचन पाल, निवासी अताउल्लाह नाउकपुर (पोस्ट रुदाऊपुर) ने बरकत अली को फोन कर बताया कि उनके पति दिनेश पाल की तबीयत अत्यंत नाजुक है और तत्काल ब्लड की जरूरत है। परिवार व रिश्तेदारों से मदद न मिलने पर उन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ बरकत अली से संपर्क किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बरकत अली ने तुरंत गजाली निवासी इमाम बाग को सूचना दी। गजाली ने बिना देर किए बरकत अली के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर महिला के पति को रक्त उपलब्ध कराया। इस दौरान हाजी खुर्शीद इलाही साहब भी मौजूद रहे और इस नेक कार्य में सहयोग दिया।स्थानीय लोगों ने इस मानवीय प्रयास की जमकर सराहना की और कहा कि इस तरह के समाजसेवी ही असली हीरो होते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों के जीवन को बचाने में आगे आते हैं।



