Homeअम्बेडकर नगरजलालपुर में गौ चरावन मेले की झांकी ने भक्ति भाव का जीवंत...

जलालपुर में गौ चरावन मेले की झांकी ने भक्ति भाव का जीवंत किया चित्रण

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

जलालपुर, अंबेडकर नगर। रामलीला समिति द्वारा गौ चरावन मेले की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक भव्य झांकी और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पलटू साहब मंदिर के महंत राम प्रसाद दास (नंद बाबा की भूमिका में) और समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी ने भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के साथ भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और गौ माता का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।

पूजन के बाद, झांकी की रथ यात्रा पलटू साहब मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान पहुँची, जहाँ झांकी के माध्यम से गौ चरावन का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया। बलराम और कृष्ण के रूप में कलाकारों ने भक्ति भाव को जीवंत कर दिया।

इस कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, मानिक चंद सोनी, मंत्री अतुल जायसवाल, मेला मंत्री बेचन पांडे, विकाश निषाद, दुर्गेश गुप्ता सहित समस्त समिति के सदस्यों ने ‘जय श्री कृष्ण’ के जयकारों से नगर को गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा के दौरान नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र, सीतल सोनी, नगर महामंत्री आनंद मिश्र, कृष्ण गोपाल गुप्ता, महामंत्री सुरेश गुप्ता, सभासद आशीष सोनी, मनीष सोनी, आशाराम मौर्य,मनोज पांडे ,शनि जायसवाल,पंचम परदेशी, बबलू त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
20.3 ° C
20.3 °
20.3 °
40 %
1.6kmh
1 %
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!