साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर। छठ पूजा की रात, जब घाटों पर पुलिस की सुरक्षा चाक-चौबंद थी, वहीं चोरों ने मौका देख गौरा कमाल गांव में स्टाफ नर्स सरिता के घर से करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 9,500 रुपये नकद चोरी कर लिए। जलालपुर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
विवरण अनुसार घटना के दिन सोमवार की शाम स्टाफ नर्स सरिता अपने पति पीयूष के साथ करीब एक किलोमीटर दूर तमसा नदी के शिवाला घाट पर छठ पर्व मनाने गई थीं। इस दौरान चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी व बाक्स के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात तथा नकदी अपने कब्जे में ले ली।
दंपती सोमवार की सुबह घर लौटे तो देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में प्रवेश करने पर उन्होंने देखा कि अलमारी और बाक्स का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी और बाक्स में रखे सोने की चेन, हार, अंगूठी, झुमका और लाकेट समेत लगभग 10 लाख रुपये के जेवरात गायब थे। साथ ही 9,500 रुपये नकद भी चोरी हो गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे इलाके का मुआयना किया और घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
स्टाफ नर्स के पति पीयूष ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी और त्वरित कार्रवाई की मांग की।



