Homeअम्बेडकर नगरजबरन गर्भपात कराने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जबरन गर्भपात कराने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अम्बेडकरनगर ! चर्चा में रहने वाले थाना हंसवर क्षेत्र के ग्राम भूलेपुर में एक महिला के साथ जबरन गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अब्दुर्रहमान और उसके पुत्र समद ने महिला को धोखे से अपने घर बुलाकर जबरन गर्भपात करवा दिया।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति समद और गर्भपात कराने वाली महिला डॉक्टर गीता मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन मुख्य आरोपी अब्दुर्रहमान और उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम साबित है।

अब्दुर्रहमान और सऊद उर्फ लारा के खिलाफ थाना हंसवर में कई शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं। दोनों शातिर और चालाक किस्म के व्यक्ति हैं और मिलकर भूमि का कार्य करते हैं। और किसी भी खतौनी की जमीन को विवादित बनाकर कब्जा भी करने की कोशिश करते हैं।

ग्रामीणों में चर्चा और आक्रोश
ग्रामीणों में चर्चा है कि सऊद उर्फ लारा दावा करता फिरता है कि उसका बड़े-बड़े रसखूदारों से संबंध है और वह हंसवर थाने को वो जेब में रख कर घूमता है।

जबकि ग्रामीण काफी दिनों से इंतेज़ार कर रहे कि आखिर हंसवर पुलिस इन आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं। जिस बात को लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना है।

निष्कर्ष
अम्बेडकरनगर में जबरन गर्भपात का मामला एक गंभीर मुद्दा है और पुलिस को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। मुख्य आरोपी अब्दुर्रहमान और उसके अन्य सहयोगियों को

गिरफ्तार करने में पुलिस को अब और देर नहीं करनी चाहिए क्योंकि लम्बा समय बीत चुका है और गर्भपात प्रकरण में कार्रवाई अधूरी है, हंसवर पुलिस आरोपियों पर मेहरबान दिखती नज़र आ रही है?

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
86 %
1.9kmh
100 %
Fri
27 °
Sat
31 °
Sun
29 °
Mon
30 °
Tue
31 °

Most Popular

error: Content is protected !!