साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर जनपद की पुलिस व्यवस्था पर अब खुलकर सवाल उठ रहे हैं। जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोग साफ़ कह रहे हैं — “जब तक एसपी केशव कुमार थे, तब तक अपराधी जमीन के नीचे थे… अब तो अपराधी फिर सिर उठाने लगे हैं!”पूर्व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की ईमानदारी और सख़्ती के चर्चे आज भी चौपालों से लेकर सोशल मीडिया तक गूंज रहे हैं। उनके कार्यकाल में जनपद में न तो कोई अवैध धंधा चलता था, न ही पुलिस सुस्त बैठी रहती थी।लेकिन नए एसपी अभिजीत शंकर आर के आने के बाद जनता का कहना है कि पुलिस की धार कुंद हो गई है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और सिस्टम सुस्त पड़ा है।लोगों का आरोप है कि अब पुलिस केवल “फोटो खिंचाने” और “रिपोर्ट बनाने” तक सीमित रह गई है।
“पहले सख्ती दिखती थी, अब सिर्फ़ बयानबाज़ी सुनाई देती है,” — एक स्थानीय व्यापारी का तंज़।
जनता खुले शब्दों में सवाल उठा रही है —
👉 क्या पुलिस अब अपराधियों से डरने लगी है?
👉 क्या ईमानदार अफसरों को हटाकर व्यवस्था को पंगु किया जा रहा है?जनपद की जनता अब एक ही मांग पर एकजुट दिख रही है —
“हमें वैसा ही पुलिस कप्तान चाहिए जैसा केशव कुमार था — सख़्त, ईमानदार और निडर!”



