“
अंबेडकरनगर, 15 अगस्त 2025 देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर स्थित न्याय वाटिका देशभक्ति के रंग में रंगी नज़र आई। मुख्य समारोह में जनपद न्यायाधीश श्रीमती रीता कौशिक ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।इस अवसर पर जनपद न्यायालय के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, बार एसोसिएशन अंबेडकरनगर के अध्यक्ष, सचिव एवं जिले के विद्वान अधिवक्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वातावरण में राष्ट्रभक्ति की उमंग, देशप्रेम का जोश और एकता का संदेश स्पष्ट झलक रहा था।कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया और न्यायालय परिवार को संविधान के प्रति निष्ठा एवं न्याय के मूल्यों पर अडिग रहने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ हुआ। 🇮🇳✨



