Homeअम्बेडकर नगरजनपद अंबेडकरनगर में OPERATION CONVICTION के तहत प्रभावी पैरवी, कई अभियुक्तों को...

जनपद अंबेडकरनगर में OPERATION CONVICTION के तहत प्रभावी पैरवी, कई अभियुक्तों को सजा

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “OPERATION CONVICTION” अभियान के तहत जनपद अंबेडकरनगर में पुलिस मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन विभाग की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप विभिन्न मामलों में अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है।थाना कोतवाली अकबरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 366ए/1999 धारा 147, 336, 435 व 323 भादवि से जुड़े मामले में अभियुक्त कन्हैया लाल पुत्र मंगऊ निवासी लाला मोहम्मदपुर को जुर्म स्वीकारने के आधार पर जेल में बिताई गई अवधि एवं 3,500 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया।

वहीं थाना सम्मनपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 11/2023 धारा 323, 504, 506, 336 भादवि व SC/ST एक्ट के तहत एक बाल अपचारी को दोषी करार देते हुए 500 रुपये अर्थदंड से दंडित किया गया।थाना इब्राहिमपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 92/1996 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि से जुड़े मामले में अभियुक्त रविन्द्र सिंह व विनोद सिंह पुत्रगण राजकुमार सिंह निवासी खूखूतारा को क्रमशः न्यायिक अभिरक्षा में बिताई अवधि तथा न्यायालय उठने तक की सजा के साथ 2,000-2,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।इसी क्रम में थाना बसखारी में पंजीकृत एनसीआर- 28/2019 धारा 323, 504 भादवि में पिन्टू यादव व राम बचन यादव को 700-700 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया,

वहीं मु0अ0सं0- 225/2017 धारा 171च, 188 भादवि से जुड़े मामले में नरेन्द्र मद्धेशिया पुत्र रामदास निवासी मालिकपुर को अभिरक्षा में बिताई गई अवधि एवं 1,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।इसके अलावा थाना इब्राहिमपुर पुलिस ने मारपीट व ट्रैक्टर से जानलेवा हमले के आरोपी लालचन्द्र चौहान पुत्र रामजग चौहान निवासी नैपुरा छोलवा को मु0अ0सं0- 163/25 धारा 109, 352, 351(3)/324(4) BNS के तहत गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त को शाहपुर तिराहा के पास से ट्रैक्टर सहित पकड़ा गया और विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया।जनपद पुलिस अधीक्षक ने मॉनिटरिंग सेल, अभियोजन विभाग एवं संबंधित थानों की इस प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है। OPERATION CONVICTION के माध्यम से न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी लाकर अपराधियों को सजा दिलाना अंबेडकरनगर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
28.6 ° C
28.6 °
28.6 °
78 %
1.6kmh
99 %
Sat
29 °
Sun
31 °
Mon
31 °
Tue
32 °
Wed
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!