जलालपुर, अंबेडकरनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई कक्षा 10 की छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। आरोपी की पहचान टांडा कोतवाली क्षेत्र के सद्दोपुर निवासी अरबाज के रूप में हुई है।
जन्मदिन कार्यक्रम से हुई थी जान-पहचान
पुलिस के अनुसार आरोपी अरबाज शटरिंग का काम करता है और काम के सिलसिले में अक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आता-जाता था। इसी दौरान उसकी पहचान एक किशोरी से हुई। जन्मदिन समारोह में हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इसी बहाने आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा लिया।
13 अगस्त को हुआ था अपहरण
घटना 13 अगस्त की शाम करीब 6 बजे की है, जब किशोरी अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन 14 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया।
हनुमानगढ़ी मंदिर से दबोचा गया आरोपी
पुलिस ने जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर 19 अगस्त को आरोपी अरबाज को कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चौराहे स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुराचार और पॉक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाल ने की पुष्टि
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।



