साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकर नगर के टांडा हनुमान गढ़ी मन्दिर के घाट पर छठ का महापर्व शुरू हो चुका है. यह पर्व तीन राशियों के लिए बेहद खास है।आज नहाय खाय पर भद्रावास योग बन रहा है. इस योग के बनने से यह महापर्व और भी शुभ हो गया है।

प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश मिश्रा ने बताया कि छठ पूजा तीन राशियों के लिए बेहद शुभ छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. आज शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को नहाय-खाय है रविवार, 26 अक्टूबर को खरना होगा. सोमवार, 27 अक्टूबर को संध्या अर्ध्य किया जाएगा, और

मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को प्रातः अर्घ्य के साथ पूजा संपन्न होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नहाय-खाय का दिन विशेष रूप से शुभ माना गया है. इस दिन भद्रावास योग भी बन रहा है, जो दोपहर 02:34 बजे से लेकर पूरी रात तक प्रभावी रहेगा. भद्रावास योग के दौरान भद्रा स्वर्ग लोक में स्थित होगी,

जिससे इस समय किए गए धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ विशेष फलदायी माने जाते हैं। वही वही हनुमानगढ़ी घाट मोहल्ले वासियों ने मिलकर घाट की साफ सफाई कर उचित व्यवस्था किया है जिससे कोई अप्रिय घटना ना पाए मौके पर पूर्व सभासद जयप्रकाश यादव मन्नू यादव आकाश शाह सुधीरअगहरि मक्खन जयसवाल सूरज गुप्ता मनोज गुप्ता वह नगर पालिका टांडा परिषद के मो सुहेल व मो अहमद मो हुसैन समस्त कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे



