साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को एक किलो से अधिक नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति मदरहा मोड़ पर झोला लेकर खड़ा है, जिसके पास नाजायज गांजा है और वह कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम मोहम्मद अदनान पुत्र अबुबकर, निवासी मदरहा मंगुराडीला बताया। तलाशी लेने पर उसके झोले से 1 किलो 222 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त के विरुद्ध जनपद चंदौली के थाना नौगढ़ में गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। इसके अलावा जलालपुर कोतवाली में भी उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल संतोष कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक रमेश शुक्ला, गुलाम रसूल एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को गति देने वाली मानी जा रही है।




