Homeअम्बेडकर नगरखाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट

खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील के कपिलेश्वर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खाना बनाते समय अचानक एक गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक छप्पर नुमा मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिलाजीत निषाद के घर पर रोज की तरह खाना बनाया जा रहा था। तभी अचानक सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। कुछ ही क्षणों में सिलेंडर में जबरदस्त धमाका हो गया, जिसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सिलेंडर के टुकड़े इधर-उधर उड़ गए और घर में आग लग गई।

स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब तक पूरी झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ भी नहीं बचाया जा सका।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
24.6 ° C
24.6 °
24.6 °
26 %
2kmh
0 %
Mon
26 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!