Homeअम्बेडकर नगरखाकी की शान, अम्बेडकरनगर की पहचान — नेहा सिद्धार्थ को मिला स्वतंत्रता...

खाकी की शान, अम्बेडकरनगर की पहचान — नेहा सिद्धार्थ को मिला स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सम्मान”

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अम्बेडकरनगर की धरती पर एक बार फिर यह साबित हो गया कि जब समर्पण, साहस और निष्ठा मिल जाएं, तो खाकी वर्दी सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि एक जिंदा वादा बन जाती है।थाना अकबरपुर के कस्बा चौकी में तैनात महिला पुलिस कर्मी म००३०नि० नेहा सिद्धार्थ (P.N.O.- 231092948) को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार (IPS) ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनपद में शांति कायम रखने में किए गए उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया।

प्रशस्ति पत्र में पुलिस अधीक्षक ने लिखा कि नेहा सिद्धार्थ ने सजगता, सूझबूझ, दक्षता और अटूट लगन से कर्तव्यों का निर्वहन किया, जिससे जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस का मान और सम्मान बढ़ा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी नेहा अपनी सेवाओं से उत्तर प्रदेश पुलिस को गौरवान्वित करती रहेंगी।सम्मान पाकर भावुक नेहा सिद्धार्थ ने कहा — “यह सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि हर उस बेटी का सम्मान है जो अपने फर्ज़ को देशभक्ति की तरह निभाती है। वर्दी पहनना एक जिम्मेदारी है, और मैं इसे आखिरी सांस तक निभाऊंगी।”

इस सम्मान के साथ ही नेहा सिद्धार्थ ने न सिर्फ महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की, बल्कि यह संदेश भी दिया कि “जब बेटी खाकी पहन ले, तो अपराधी खुद रास्ता बदल लेते हैं।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13.9 ° C
13.9 °
13.9 °
46 %
2.1kmh
0 %
Tue
13 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!