साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर विकास खंड भीटी और कटहरी में सितंबर त्रैमास 2025-26 की खंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर ने की। इसमें खंड विकास अधिकारी, एडीओ, सीएम युवा फेलो, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक व ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।बैठक में वार्षिक ऋण योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना, एनपीए की समीक्षा, सीसीएल पेंडिंग फाइलों व पीएमएफएमई के लंबित आवेदनों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।सभी सरकारी योजनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने, ऋण आवेदन अस्वीकृति के वैध कारण दर्ज करने व उपभोक्ताओं से सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा गया। ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर जनधन, जीवन ज्योति बीमा व सुरक्षा बीमा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।



