साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना टांडा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया वहीं टाण्डा
प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन में उपनिरीक्षक सचिव कुमार मौर्य, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव व महिला कांस्टेबल रूबी सिंह की टीम ने अभियुक्त मो. रेहान अंसारी पुत्र मैनुद्दीन अंसारी
निवासी नसरुल्लाहपुर, थाना बसखारी को सह-अभियुक्त विशाल वर्मा के मुर्गी फार्म, बहद रोडवेज टांडा से गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 264/25 धारा 25(2)/87/65(1) बीएनएस व 51/6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
पूछताछ में अभियुक्त के खुलासे
पुलिस पूछताछ में रेहान अंसारी ने स्वीकार किया कि वह करीब डेढ़ वर्ष से पीड़िता (पिंकी) से बातचीत करता था और शादी का दबाव बनाता था। उसने बताया कि 16 अगस्त 2025 को फोन पर बुलाकर
वह युवती को लेकर चिन्तौरा से भाग गया। दोनों इन्दौर पहुंचे जहां रास्ते में ही शादी करने का दावा किया तथा किराए के कमरे में पति-पत्नी की तरह रहने लगे। बाद में वे काम की तलाश में मुम्बई भी गए, लेकिन काम न मिलने पर वापस लौट आए।
इस बीच युवती की मां द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराने की जानकारी मिलने पर अभियुक्त डर गया और युवती को उसके घर छोड़ने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी विवरण
अभियुक्त का नाम: मो. रेहान अंसारी पुत्र मैनुद्दीन अंसारी पता: नसरुल्लाहपुर, अशरफपुर किछौछा, थाना बसखारी, जनपद अम्बेडकर नगर गिरफ्तारी की तिथि: 27. अगस्त 2025 समय:
18:02 बजे बरामदगी: कुछ नहीं मुकदमा संख्या: मुकदमा अपराध संख्या 264/25 धारा: 25(2)/87/65(1) बीएनएस, 51/6 पाक्सो एक्ट, थाना कोतवाली टांडा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक सचिव कुमार मौर्य, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव, महिला कांस्टेबल रूबी सिंह, थाना कोतवाली टांडा, अम्बेडकर नगर, गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय में पेश किया गया है।