साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर जनपद अम्बेडकरनगर में थाना कटका पुलिस को स्वाट-सर्विलांस टीम के सहयोग से वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार शातिर ऑटो लिफ्टर/मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई कुल 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर वाहन चोर हैं, जो सुनसान इलाकों से बाइक चोरी कर दूसरे जनपदों में बेचने की फिराक में रहते थे। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य चोरी की घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता कबूल की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर द्वारा इस सफलता पर पुलिस टीम को प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। स्थानीय लोगों ने कटका पुलिस और स्वाट-सर्विलांस टीम की इस सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की है।