Homeअम्बेडकर नगरउपनिरीक्षक आलोक शुक्ला और उनकी टीम ने दिखाई असली मानवता क्षेत्र में...

उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला और उनकी टीम ने दिखाई असली मानवता क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर टाण्डा कोतवाली क्षेत्र से हृदय विदारक घटना दो मासूम बेटियों के साथ एक लाचार मां ने ऊफान मारती सरयू नदी में लगाई छलांग बताया जा रहा है कि महिला का पति आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था और प्रताड़ना और अपमान से टूटी इस बेबस मां ने जब जीवन से उम्मीदें खो दीं, तो अपनी दोनों नन्ही बेटियों संग नदी की ओर चल दी।

लेकिन कहते हैं मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है थाना क्षेत्र के जांबाज उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला और उनकी टीम ने मौके पर पहुँचकर दिखा दी असली मानवता।जान की परवाह किए बिना वे उफनती लहरों में कूद पड़े और तीनों की जिंदगियां बचा लीं!महिला और दोनों बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस ने उन्हें सांत्वना दी और कानूनी मदद का भरोसा दिलाया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की इस मानवीय और साहसिक पहल की जमकर सराहना की।जांबाज उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला और उनके साथियों का यह कार्य पूरे जनपद में चर्चा का विषय बन गया है।एक ओर जहां शराबी पति की दरिंदगी ने परिवार को मौत के मुहाने पर पहुँचा दिया, वहीं पुलिस के जज्बे ने लौटा दी तीन जिंदगियां और जनपद में हो रही है प्रशंसा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11 ° C
11 °
11 °
62 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!