Homeअम्बेडकर नगरइब्राहिमपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: युवक का खून से लथपथ...

इब्राहिमपुर में दिल दहला देने वाली वारदात: युवक का खून से लथपथ शव घर के पीछे मिला, हत्या की आशंका गहराई, फॉरेंसिक जांच जारी

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत इल्तिफतगंज के सुभाष नगर मोहल्ले में सोमवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मोहल्ले के निवासी अनुज कनौजिया पुत्र ध्रुप कनौजिया का शव उनके ही घर के पीछे खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। प्रारंभिक स्थिति से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, जिसे लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है।

चरवाहे ने देखी लाश, मच गया हड़कंप

सोमवार को लगभग शाम 5 बजे मोहल्ले में बकरी चरा रहे एक युवक ने घर के पीछे खून से लथपथ शव को देखा। उसने तत्काल शोर मचाया, जिसके बाद मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही इब्राहिमपुर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध साक्ष्य भी जुटाए हैं और घटनास्थल को सील कर दिया गया है।

घर में खुदा मिला संदिग्ध गड्ढा, संदेह और गहरा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक के घर में एक जगह खुदा हुआ गड्ढा भी पाया गया है, जिससे हत्या की आशंका और भी मजबूत होती नजर आ रही है। परिजनों का आरोप है कि अनुज की किसी साजिश के तहत हत्या की गई है।

परिजनों में कोहराम, मोहल्ले में डर का माहौल

अनुज की मृत्यु से पूरे परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि अनुज की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, फिर भी उसे इस प्रकार मार दिया गया। वहीं, मोहल्ले के लोग भी इस रहस्यमयी घटना से डरे-सहमे हैं और खुलासे की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने कही गहन जांच की बात थाना प्रभारी इब्राहिमपुर ने बताया कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
25.6 ° C
25.6 °
25.6 °
20 %
4.2kmh
0 %
Tue
24 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!