साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित हो रहे एक क्लीनिक के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। रामपुर जयसिंह क्षेत्र में संतोष राय बंगाली द्वारा संचालित क्लीनिक को बिना रजिस्ट्रेशन के चलाने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस की सहायता से इसे सील कर दिया। यह कार्रवाई जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई, जो जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का एक प्रभावी मंच है।
शिकायत से शुरू हुई जांच, अवैध क्लीनिक पर गिरी गाज
रामपुर जयसिंह के स्थानीय निवासियों ने संतोष राय बंगाली के क्लीनिक के अवैध संचालन की शिकायत IGRS पोर्टल पर दर्ज की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि यह क्लीनिक बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन और मेडिकल लाइसेंस के चल रहा था, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा था। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस विभाग के सहयोग से क्लीनिक पर छापेमारी की और जांच में पाया कि क्लीनिक के पास न तो रजिस्ट्रेशन था और न ही आवश्यक चिकित्सा मानकों का पालन किया जा रहा था। इसके बाद क्लीनिक को तुरंत सील कर दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की सख्ती, जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अवैध क्लीनिकों के खिलाफ कार्रवाई का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “ऐसे क्लीनिक जो बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हैं, वे मरीजों के जीवन के लिए खतरा हैं। हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। IGRS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”



