Homeअम्बेडकर नगरअम्बेडकरनगर में फिर जांच के घेरे में डिजिटल लाइब्रेरी, बेसमेंट और बिना...

अम्बेडकरनगर में फिर जांच के घेरे में डिजिटल लाइब्रेरी, बेसमेंट और बिना मानक के संचालन पर ADM सख्त

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर जिले में नियम-कानून ताक पर रखकर संचालित डिजिटल लाइब्रेरी (ई-पुस्तकालय) अब फिर जांच के घेरे में आ गई हैं। अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार तिवारी ने एक दर्जन से अधिक राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की टीम बनाकर जिले भर की डिजिटल लाइब्रेरियों की पड़ताल के आदेश दिए हैं।दिल्ली में हाल ही में डिजिटल लाइब्रेरी में आग लगने की घटना के बाद जिले में पहले भी बेसमेंट और अवैध लाइब्रेरी की जांच कर चेतावनी दी गई थी, मगर उसके बावजूद कई लाइब्रेरी बिना मानकों के ही संचालित हो रही हैं। इसी को लेकर ADM ने डीआईओएस को पत्र भेजकर पूरी रिपोर्ट मांगी है।जांच टीम यह देखेगी कि लाइब्रेरी में कितने छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, कितनी क्षमता है, पिछले एक महीने में औसतन कितने स्टूडेंट्स आए, लाइब्रेरी के संचालन का समय, पठन-पाठन की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था समेत अग्निकांड से बचाव के इंतजाम भी देखे जाएंगे।ADM ने साफ कहा है कि जो डिजिटल लाइब्रेरी मानकों के विपरीत पाई जाएंगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
27.9 ° C
27.9 °
27.9 °
81 %
2.5kmh
100 %
Fri
28 °
Sat
31 °
Sun
29 °
Mon
30 °
Tue
31 °

Most Popular

error: Content is protected !!