साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अलीगंज (अम्बेडकरनगर) – थाना अलीगंज क्षेत्र के फतूपट्टी मोहल्ले में एक महिला के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता सुनीता देवी पत्नी जगदीश कन्नौजिया ने थाना अलीगंज में तहरीर देकर कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना दिनांक 25 जून 2025 को रात लगभग 8:40 बजे की है जब मोहल्ले के ही रहने वाले सैलेन्द्र उर्फ मोनू, राजन, अजय मौर्य, गोलू, आनन्द मौर्य, धीरेन्द्र, महेन्द्र व जितेन्द्र नामक व्यक्ति एकराय होकर प्रार्थिनी के घर में घुस आए और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

पीड़िता के अनुसार, जब उसने और उसके परिवारजनों ने विरोध किया तो उन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया और “धोबिन साली, चमाइन साली” जैसे अपशब्द कहे। यही नहीं, हमलावरों ने सुनीता देवी के बेटे आदर्श कन्नौजिया व भतीजे शिवम कन्नौजिया के साथ भी मारपीट की और गंभीर गालियां दीं। इस घटना में सभी को शारीरिक चोटें आई हैं।
घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से प्राथमिकी दर्ज करने की अपील की है।
इस संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता की तहरीर को का० मु० मो० शाहरुख द्वारा कंप्यूटर पर सीसीटीएनएस सिस्टम में टाइप कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है।
स्थानीय लोगों के बीच घटना को लेकर आक्रोश है। अब देखना यह होगा कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कब तक और क्या ठोस कार्रवाई करती है।