साकेत न्यूज काशी मिश्रा
अम्बेडकरनगर गोली मारकर चारपहिया वाहन से अपहरण करने की वारदात का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है । जिस युवक ने खुद के अपहरण की सूचना दी थी पुलिस ने उसे एक माटी के टीले के पास से गिरफ्तार किया है ।यहीं नही पुलिस ने फर्जी सूचना देने वाले इस युवक के पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किया है । अपने एक पुराने दुश्मन को फ़साने के लिए ही अपहरण की कहानी बनाई थी ।
रविवार की देर शाम डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इस्माइल पुर बेलदहा निवासी उपेंद्र को चार पहिया अर्टिगा वाहन सवार बदमाशों ने गोली मार कर अपहरण कर लिया है।अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया । पुलिस ने घेराबंदी कर अपहरण युवक की तलाश में जुट गई । कई घंटों की तलाश के बाद सोमवार के भोर में मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि पुलिस जिस युवक को तलाश रही है उसका अपहरण नही हुआ है । यह युवक गांव के पास एक माटी के टीले के पीछे छुपा है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया । जिसके पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद हुआ ।
दुश्मनी का बदला लेने के लिए रची थी साजिस
पुलिस की गिरफ्त में आये उपेंद्र से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने हकीकत बयां कर दी ।पुलिस के मुताबिक उपेंद्र ने बताया कि बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम बनियानी निवासी फैसल से उसकी पुरानी रंजिश थी।इसी से बदला लेने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची । उपेंद्र ने पहले अपने भाई को फोन कर सूचना दी कि उसे गोली मार कर अपहरण कर लिया गया है । उपेंद्र के भाई ने यह सूचना अपनी माँ को दी । मां ने यह सूचना गांव के एक व्यक्ति को दी जिसने यह सूचना पुलिस को दी थी ।
टांडा कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंसी ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।इसी दौरान सूचना मिली कि जिस युवक के अपहरण की सूचना है उसका अपहरण हुआ ही नही है। पुलिस ने गलत सूचना देने वाले उपेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । इसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है । उपेंद्र अपने एक विरोधी को फ़साने के लिए अपहरण की कहानी बनाई थी



