Homeअम्बेडकर नगरअपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने किया थाना टांडा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने किया थाना टांडा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकरनगर। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार ने थाना कोतवाली टांडा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालयों और पुलिस बल की कार्यप्रणाली का विस्तृत अवलोकन किया।

निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता, अनुशासन और अभिलेखीय व्यवस्था की समीक्षा के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।

थाना परिसर की सभी शाखाओं का किया निरीक्षण

अपर पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया, जहां महिला सुरक्षा से संबंधित रजिस्टर, शिकायत अभिलेख और निस्तारण प्रक्रिया का बारीकी से परीक्षण किया गया।
इसके बाद उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस (CCTNS) कार्यालय, शस्त्रागार, मलखाना, बंदीगृह, पुलिस भोजनालय और बैरक सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव और व्यवस्था की स्थिति का गहन अवलोकन किया। अधिकारियों और कर्मचारियों को अभिलेखों को समय-समय पर अद्यतन रखने के निर्देश दिए।

अभिलेख रखरखाव और शस्त्रों की स्थिति की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने में रखे अभिलेखों की स्थिति और रखरखाव की गुणवत्ता की जांच की।
उन्होंने आपदा उपकरणों, शस्त्रों और सुरक्षा सामग्रियों की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की और सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी उपकरण पूर्णतः क्रियाशील और अद्यतन स्थिति में रहें।

उन्होंने कहा कि पुलिस कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। अभिलेखों में किसी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।

अपराध और अपराधियों पर सख्त निगरानी के निर्देश

निरीक्षण के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना टांडा क्षेत्र में नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था की स्थिति, और जनसुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए, ताकि अपराधियों में कानून का भय स्थापित हो सके।

साथ ही यह भी कहा कि थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाई जाए और जनता से संबंधित शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
22.5 ° C
22.5 °
22.5 °
31 %
2.5kmh
0 %
Mon
19 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °
Fri
26 °

Most Popular

error: Content is protected !!