साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकर नगर अकबरपुर: आगामी त्योहारों को शांति और भाईचारे के माहौल में मनाने के लिए अकबरपुर प्रशासन ने अपनी तैयारियों का शानदार प्रदर्शन किया। गुरुवार को शहर में आयोजित भव्य फ्लैग मार्च ने साफ कर दिया कि प्रशासन हर हाल में सुरक्षा और सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
एसडीएम और सीओ के साथ नेहा सिद्धार्थ की अगुवाई
फ्लैग मार्च का नेतृत्व उप जिलाधिकारी प्रतीक्षा सिंह और क्षेत्राधिकारी नितीश कुमार तिवारी ने किया। उनके साथ कस्बा चौकी इंचार्ज नेहा सिद्धार्थ, कोतवाल श्रीनिवास पांडे, नगरपालिका और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी पूरे जोश के साथ मौजूद रहे। तहसील तिराहे से शुरू हुआ यह मार्च फव्वारा चौक, चौक बाजार, सब्जी मंडी और दोस्तपुर चौराहे जैसे संवेदनशील इलाकों से गुजरा और पुनः तहसील तिराहे पर समाप्त हुआ।
प्रशासन का संदेश: शांति और सुरक्षा पहली प्राथमिकता
एसडीएम प्रतीक्षा सिंह ने कहा, “त्योहारों में शांति और सुरक्षा हमारा प्रमुख लक्ष्य है। हमारी टीम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।” सीओ नितीश तिवारी ने जोड़ा, “संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस 24×7 सतर्क है।” कस्बा चौकी इंचार्ज नेहा सिद्धार्थ ने भी सक्रियता दिखाते हुए स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा, “हमारी चौकी हर पल जनता के साथ है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करें।”
कोतवाली पुलिस की अपील: अफवाहों से रहें दूर
कोतवाल श्रीनिवास पांडे ने जनता से कहा, “अफवाहों पर ध्यान न दें। त्योहार भाईचारे का प्रतीक हैं, इन्हें मिलजुलकर मनाएं। संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”
नगरपालिका और पीडब्ल्यूडी का योगदान
नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी ने साफ-सफाई के लिए विशेष टीमें तैनात करने का भरोसा दिलाया, जबकि पीडब्ल्यूडी ने सड़कों की मरम्मत और अन्य कार्यों को समय पर पूरा करने का वादा किया।
जनता में उत्साह, प्रशासन को सराहना
फ्लैग मार्च में भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। दुकानदारों और राहगीरों ने प्रशासन और कस्बा चौकी इंचार्ज नेहा सिद्धार्थ की सक्रियता की जमकर तारीफ की। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “ऐसी तैयारियां देखकर त्योहारों का उत्साह और विश्वास दोनों बढ़ गया है।”
शांति और सौहार्द की गारंटी
प्रशासन और पुलिस की इस मुस्तैदी, खासकर नेहा सिद्धार्थ की चौकसी ने अकबरपुर में त्योहारों के लिए सुरक्षित माहौल का भरोसा दिलाया। शहरवासी एकजुट होकर त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाने को तैयार हैं।



