Homeअम्बेडकर नगरअकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम ने गंभीर धाराओं में दर्ज मुक़दमे

अकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम ने गंभीर धाराओं में दर्ज मुक़दमे

साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर अकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम ने गंभीर धाराओं में दर्ज मुक़दमे से सम्बन्धित अभियुक्त राणा प्रताप पुत्र राममूरत निवासी रसूलपुर सकरवाल थाना टांडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया!

शिकायतकर्ता के तहरीर अनुसार आरोपी करीब 2 वर्ष से उसकी पुत्री के साथ ब्लैकमेल करके गलत काम करता था! वादी व वादी के परिवार को जानकारी हुई तो इसका विरोध किया!

इसी बात को लेकर वह प्रार्थी को टिगारी से जान से मारने कि कोशिश कि! गाँव वालो ने बीच बचाव किया! जिसे अकबरपुर थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय के आदेश पर नि.श्री संतोष कुमार शुक्ल,का. प्रेम कुमार यादव, का. संदीप प्रजापति, द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया!

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
66 %
0.3kmh
100 %
Tue
30 °
Wed
26 °
Thu
29 °
Fri
31 °
Sat
31 °

Most Popular

error: Content is protected !!