साकेत न्यूज संवाददाता अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को जिले के कई मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। इसमें मैसर्स उदय मेडिकल स्टोर, शिवा मेडिकल स्टोर, आर.के. मेडिकल स्टोर (चनवा चौराहा सोनगांव, अकबरपुर) तथा मिर्ज़ा मेडिकल स्टोर (रामपुर सकारवारी, अकबरपुर) शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख-रखाव और क्रय-विक्रय अभिलेखों की गहन जांच की गई। कुछ दवाओं के क्रय अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिन्हें तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विक्रय अभिलेख नियमित जारी करने तथा नारकोटिक युक्त औषधियां बिना चिकित्सक के पर्चे के न बेचने के कड़े निर्देश दिए गए।
निरीक्षण में पाया गया कि उपरोक्त मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इस पर औषधि निरीक्षक ने सभी प्रतिष्ठानों को कैमरे लगवाने का आदेश दिया। वहीं उदय मेडिकल स्टोर से संदिग्ध प्रतीत हो रही तीन औषधियों का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।



